फूले दृवा (KDS 992) सोयाबीन है, सबसे ज्यादा पैदावार देनेवाली सोयाबीन की प्रजाति
- Get link
- X
- Other Apps
आज आपको सोयाबीन की सबसे ज्यादा पैदावार देनेवाली प्रजाति के बारे में बताने वाले है, ये सोयाबीन की प्रजाति बहोत ही जबरदस्त है, और किसान भाई को बहोत ही ज्यादा फायदा पहोचाने वाली है,
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे
इस प्रजाति का नाम है फूले दृवा
KDS 992 |
इस प्रजाति को महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी . कृषि संशोधन केंद्र , डिग्रज . इन्होंने विकसित किया है।
इस प्रजाति की खासियत ये है की , इस प्रजाति के पौधे का फैलाव और इसकी हाइट अच्छी है, जिसके कारण इसमें फूल और फल्लियां बहोत ज्यादा तादात में लगती है,
इसका दाना बहोत मोटा होता है, और उसमे 18.25% तेल होता है, जिसके कारण ये प्रजाति सबसे ज्यादा पैदावार देती है।
एक एकड़ के लिए आपको 25 से 30 किलो बीज लगेंगा और ये प्रजाति 100 से 105 दिनो में पककर तयार हो जाएंगी।
इस प्रजाति में रोगों सहेने की क्षमता अच्छी है, जिसके कारण इसमें ज्यादा रोग नही आता
इसकी पैदावार 25 से 30 क्विंटल पर हेक्टर है,
किसान भाइयों को इस प्रजाति ने 15 क्विंटल पर एकड़ की पैदावार दी है।
इस प्रजाति को दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, के लिए शिफारस की गई है
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment